बिना इंटरनेट UPI पेमेंट कैसे करें | How to UPI without Internet

UPI digital money transfer with caption

आज हम डिजिटल ज़माने में रह रहे है । जहाँ सोशल मीडिया से लेकर पेमेंट सर्विसेज सभी ऑनलाइन हो गयी है । भारत सरकार भी डिजिटल पेमेंट को काफी ज़्यादा प्रमोट कर रही है । जिसके कारण आज भारत में बहुत बड़ा वर्ग डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर रहा है । मगर भारत में आज भी एक बहुत बड़ा वर्ग है , जिसके पास इंटरनेट की सेवा उपलब्ध नहीं है । भारत सरकार इसी बात को समझते हुए एक ऐसे पेमेंट सर्विस काम कर रही है । जिसमे बिना इंटरनेट सेवा के भी , UPI की मदद से पैसे digitally ट्रांसफर किया जा सकेगा ।

UPI क्या है ?

UPI एक इंस्टेंट रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है , जिसे National Payment Corporation of India द्वारा डेवेलोप किया गया है । इसे Reserve Bank of India द्वारा रेगुलेट किया जाता है । ये आपको तुरंत ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद से इंटर बैंक पैसे ट्रांसफर करने की फैसिलिटी देता है ।

UPI काम कैसे करता है ?

UPI IMPS(Immediate Payment Service System) का इस्तेमाल करता है । ये सर्विस 24 घंटे और 7 दिन लगातार चलती रहती है , इसीलिए आप UPI की मदद से किसी भी दिन या किसी भी समय पेमेंट कर सकते है । पहले के समय अगर आपको किसी को ऑनलाइन पेमेंट करना होता था , तो आपको उसके लिए उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर , अकाउंट टाइप , IFSC कोड , बैंक नाम जैसी डिटेल्स भरनी पड़ती थी । जो की एक काफी थका देने वाला प्रोसेस है ।

मगर UPI का इस्तेमाल करके आप इन सभी झंझट से बच सकते है । UPI की मदद से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बस यूजर का आधार कार्ड या मोबाइल नंबर या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस की ज़रुरत पड़ेगी , और बस इसकी मदद से ही आप किसी भी यूजर के अकाउंट में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे ।

बिना इंटरनेट UPI पेमेंट कैसे करें ?

National Payment Corporation of India एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है । जिसमे आप Unified Payment Interface का इस्तेमाल करके बिना internet की मदद से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे । इसमें UPI Lite नाम का सामधान इस्तेमाल किया जायेगा , जिसमे बिना इंटरनेट के भी 200 रूपए तक का डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा । ये सर्विस मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रो में इस्तेमाल की जाएगी , ताकि लोग बिना नेटवर्क के भी डिजिटल पेमेंट कर सके ।

इसकी अनुमति भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 5 जनवरी को दी गयी है । जिसके ज़रिये लोग 200 रूपए तक का डिजिटल पेमेंट बिना इंटरनेट के कर पाएंगे । अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक लोग फीचर फ़ोन का इस्तेमाल करते है । इन फीचर फ़ोन में बिना इंटरनेट डिजिटल पेमेंट करने में UPI Lite का इस्तेमाल किया जायेगा । इन फीचर्स को प्रभावी बनाने के लिए अभी अभी टेस्टिंग चल रही है । इसमें दो समाधानों का प्रयोग किया जायेगा , जिसमे पहला तरीका “Sim Overlay” का है । दूसरा तरीका “सॉफ्टवेयर प्रावधान” समाधान है , जिसमे over the air (OTA) का लाभ उठाया जायेगा ।

Sim Overlay क्या है ?

सिम ओवरले एक ऐसी तकनीक है , जिसमे फ़ोन के सिम की फंक्शनलिटी को बढ़ाया जाता है । जिसकी मदद से फिर डिजिटल पेमेंट और बाकि सर्विसेज बिना इंटरनेट के उपलब्धता के भी किया जा सकेगा ।

ओवर द एयर (OTA) सलूशन क्या है ?

OTA समाधान को सीधे DEVICE फर्मवेयर तक पहुंचाया जायेगा । OTA समाधान फीचर फ़ोन पर सांप वाला गेम खेलने के सामान होगा । ये बिना 3G या 4G इंटरनेट सेवा के भी अपडेट प्राप्त करेगा । हालांकि ये तरीका पहले वाले तरीको से काफी अलग होगा , जिसे अभी पेटेंट के लिए भेजा गया है ।

सिम ओवरले कैसे काम करेगा ?

सिम ओवरले के ज़रिये डिजिटल ट्रांसक्शन करने के लिए टेलीकॉम नेटवर्क की मदद ली जाएगी । इसमें टेलीकॉम प्रोवाइडर के ज़रिये ही sim में overlay को एम्बेड किया जायेगा । उपभोगता को इस सिस्टम को अपने फ़ोन में नज़दीकी स्टोर में जा कर डेप्लॉय करवाना होगा । इसके बाद “Virtual Payment Address” जिसे हम UPI ID के नाम से भी जानते है । उसे हमें sms के ज़रिये बनवाना होगा । जैसे ही UPI ID बन जाती है , इसके बाद भुगतानकर्ता को उस कांटेक्ट का चयन करना होगा जिसे वो पेमेंट करना चाहता है । जिसे पेमेंट प्राप्त करना है अगर उसके पास भी UPI ID है । तो भुगतानकर्ता को सिर्फ उसके नाम पर क्लिक करना होगा । फिर जितनी राशि भेजनी है , उसे दर्ज करना होगा । इसके बाद बस पैसे सेंड क्र देने होंगे । ये सारी प्रक्रिया इंटरनेट के बजाये sms नेटवर्क पर चलेगी , जिसके कारण इसमे बिना इंटरनेट के भी डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा ।

FAQ

Q. UPI का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans. UPI का फुल फॉर्म “Unified Payment Interface” है ।

मैं आशा करता हूँ , की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको काफी कुछ नया सीखने को मिला होगा । यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव रहता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है ।

अन्य भी पढ़े :

2 thoughts on “बिना इंटरनेट UPI पेमेंट कैसे करें | How to UPI without Internet”

    1. नही , इसे मार्स पर प्लांटेशन के लिए नही इस्तेमाल कर सकते है , क्यूंकि यह एक सेटेलाइट है । जिसका काम सिर्फ ऑर्बिट में रहकर photo खीचना और डाटा इकठ्ठा करना है । बाकि इसरो से जुडी डिटेल्स आपके mail पर भेज दिया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *