आज का दौर digital है , चाहे वो सोशल मीडिया हो या ऑनलाइन पेमेंट हो । इसी कड़ी में UPI भी आते है , जिसका इस्तेमाल पेमेंट के लिए किया जाता है । तो चलिए आज हम UPI से जुड़े सवालों के बारें में जानते है । जैसे की UPI क्या है , UPI कैसे काम करता है , UPI का इस्तेमाल कैसे करें इत्यादि ।
UPI क्या है ?
UPI एक इंस्टेंट रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है , जिसे National Payment Corporation of India द्वारा डेवेलोप किया गया है । इसे Reserve Bank of India द्वारा रेगुलेट किया जाता है । ये आपको तुरंत ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद से इंटर बैंक पैसे ट्रांसफर करने की फैसिलिटी देता है ।
UPI का फुल फॉर्म क्या है ?
UPI का फुल फॉर्म “Unified Payments Interface” होता है । इस सर्विस को भारत में अप्रैल 2016 में लांच किया गया था ।
UPI काम कैसे करता है ?
UPI जो है , वो IMPS(Immediate Payment Service System) का इस्तेमाल करता है । ये सर्विस 24 घंटे और 7 दिन लगातार चलती रहती है । इसीलिए आप UPI की मदद से किसी भी दिन या किसी भी समय पेमेंट कर सकते है । पहले के समय अगर आपको किसी को ऑनलाइन पेमेंट करना होता था । तो आपको उसके लिए उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर , अकाउंट टाइप , IFSC कोड , बैंक नाम जैसी डिटेल्स भरनी पड़ती थी । जो की एक काफी थका देने वाला प्रोसेस है ।
मगर UPI का इस्तेमाल करके आप इन सभी झंझट से बच सकते है । UPI की मदद से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बस यूजर का आधार कार्ड या मोबाइल नंबर या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस की ज़रुरत पड़ेगी । बस इसकी मदद से ही आप किसी भी यूजर के अकाउंट में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे ।
UPI के लिए क्या क्या ज़रूरी है ?
UPI के लिए आपका एक बैंक अकाउंट होना चाहिए । आपका ये बैंक अकाउंट उस बैंक में होना चाहिए जो बैंक आपको UPI की फैसिलिटी प्रदान करता हो । उदहारण के लिए HDFC बैंक , SBI बैंक इत्यादि । भारत में अभी 280 बैंक UPI की फैसिलिटी प्रदान करते है । आप इन सभी 280 बैंक की लिस्ट NPCI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है ।
UPI का इस्तेमाल कैसे करें ?
UPI का इस्तेमाल करने के लिए आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करें :
- आपको जो UPI app इस्तेमाल करना है , उसे आप डाउनलोड कर लें ।
- इसके बाद आप अपना बैंक चुन लें ।
- फिर आपके बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए आपके बैंक की तरफ से एक OTP आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा ।
- उसके बाद आप अपना OTP डाल कर अपने अकाउंट को वेरीफाई कर लें ।
- ये सब करने के बाद आपका एक Virtual Payment Address बन जायेगा ।
UPI के फायदे ?
UPI के बहुत सारे फायदे है , जैसे की :
- UPI की मदद से आप कभी भी पेमेंट कर सकते है ।
- UPI की मदद से आप अपने बहुत सारे बिल भर सकते है ।
- UPI से ट्रांसफर करना काफी सस्ता होता है ।
- UPI से ट्रांसफर की speed काफी तेज़ होती है । आपका पैसा कही भी कुछ ही सेकंडो में ट्रांसफर हो जाता है ।
List of UPI enabled Banks
भारत में अभी लगभग 280 से भी ज़्यादा बैंक UPI की सर्विस प्रोवाइड करते है । हमने नीचे कुछ 20 बैंको की लिस्ट प्रदान की है , बाकि बचें सभी बैंको की लिस्ट आप NPCI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते है ।
Sr. No. | Bank Name | Details |
---|---|---|
1 | Airtel Payments Bank | PSP & Issuer |
2 | Allahabad Bank | PSP & Issuer |
3 | Andhra Bank | PSP & Issuer |
4 | Axis Bank | PSP & Issuer |
5 | Bank Of Baroda | PSP & Issuer |
6 | Bank Of India | PSP & Issuer |
7 | Bank of Maharashtra | PSP & Issuer |
8 | Canara Bank | PSP & Issuer |
9 | Catholic Syrian Bank | PSP & Issuer |
10 | Central Bank of india | PSP & Issuer |
11 | City Union Bank | PSP & Issuer |
12 | DBS Digi Bank | PSP & Issuer |
13 | Dena Bank | PSP & Issuer |
14 | Equitas Small Finance Bank | PSP & Issuer |
15 | Federal Bank | PSP & Issuer |
16 | FINO Payments Bank | PSP & Issuer |
17 | HDFC | PSP & Issuer |
18 | HSBC | PSP & Issuer |
19 | ICICI Bank | PSP & Issuer |
20 | IDBI Bank | PSP & Issuer |
मैं आशा करता हूँ , की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सभी को काफी नयी जानकारी प्राप्त हुई होगी । इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके UPI से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिल होंगे । यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव रहता है , तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है ।
अन्य पढ़े :