सभी को मूवीज और वेब सीरीज देखना बहुत पसंद है । इसीलिए सब वीकेंड्स का बेसब्री से इंतज़ार करते है नेटफ्लिक्स एंड चिल करने के लिए । मगर इसमें सबसे बड़ी परेशानी होती है , की हम तय कैसे करें की हमें कौन सी मूवी या वेब सीरीज देखनी है । इसके लिए हम उस मूवी या वेब सीरीज की IMDb रेटिंग चेक करते है । तो आपके मन में कभी न कभी IMDb के बारें में बहुत से सवाल भी उठे होंगे । जैसे की IMDb क्या है , IMDb पर रेटिंग कैसे दी जाती है इत्यादि । तो चलिए आज मैं आपको इन्ही सब सवालों के जवाब बताता हूँ ।
IMDb क्या है ?
IMDb एक ऑनलाइन डेटाबेस है । जो की मूवी , टेलीविज़न प्रोग्राम , वेब सीरीज , वीडियो गेम्स , कास्ट & क्रू , reviews , रेटिंग्स इत्यादि की जानकारी प्रदान करता है । ये अमेज़न की एक सब्सिडियरी कंपनी है , जिसे साल 1990 में लांच किया गया था । IMDb के फाउंडर “Colin Needham” है ।
IMDb पर आपको लगभग हर एक मूवी , वेब सीरीज की रेटिंग मिल जाएगी । IMDb का फुल फॉर्म “Internet Movie Database” है । ये दुनिया की सबसे प्रसिद्ध मूवी , वेब सीरीज रेटिंग वेबसाइट में से एक है ।
IMDb रेटिंग क्या है ?
IMDb के डेटाबेस में जब भी कोई मूवी या वेब सीरीज अपडेट होती है । तो उस मूवी या वेब सीरीज को IMDb पर रेजिस्टर्ड यूजर द्वारा कुछ नंबर दिया जाता है । ये नंबर 1 से लेकर 10 के बीच में होता है । ये नंबर जितना बड़ा होता है , मूवी या वेब सीरीज उतनी ही बढ़िया होती है ।
बहुत सारे यूजर द्वारा दिए गए बहुत सारे नंबर को IMDb वेटेड एवरेज करके एक नंबर उस मूवी या वेब सीरीज को देता है । IMDb द्वारा दिए गए इसी नंबर को IMDb रेटिंग कहते है । आज तक की सबसे ज़्यादा रेटेड मूवी IMDb पर “The Shawshank Redemption” है । इस IMDb पर 9.3 रेटिंग दी गयी है ।
IMDb रेटिंग कैसे तय करता है ?
IMDb मूवीज या वेब सीरीज की रेटिंग आप और हम जैसे आम यूजर के द्वारा लिए गये फीडबैक के आधार पर तय करता है । IMDb पर रजिस्टर्ड यूजर द्वारा किसी वेब सीरीज या मूवीज़ को 1 से 10 के स्केल पर नंबर दिया जाता है । ऐसे ही बहुत सारे यूजर रेटिंग देते है , IMDb इन सभी यूजर द्वारा दी गयी रेटिंग का वेटेड एवरेज निकलता है । इस प्रक्रिया के बाद जो नंबर आता है , IMDb किसी मूवी या वेब सीरीज को वही नंबर देता है ।
IMDb पर रेटिंग कैसे दे ?
IMDb पर आप भी किसी भी मूवी या वेब सीरीज को रेटिंग दे सकते है । IMDb पर रेटिंग देने के लिए आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करें :
- सबसे पहले अपने डिवाइस पर वेब ब्राउज़र ओपन करें ।
- इसके बाद आप IMDb की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें ।
- इसके बाद sign in कर ले , अपनी Gmail Id के साथ ।
- अब आपको जिस भी शो को रेटिंग देनी है उसे ऊपर बने सर्च बॉक्स में सर्च करें ।
- फिर आप उस मूवी या वेब सीरीज पर क्लिक करें ।
- इसके बाद “Rate Here” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें ।
- इसके बाद आपको शो जैसा लगा है , उसके आधार पर उसे 1 से 10 के बीच रेटिंग दे । ये नंबर जितना बड़ा होगा मतलब शो उतना ही अच्छा है ।
इस तरीके से आप भी चाहे तो किसी भी वेब सीरीज या मूवीज़ को IMDb पर रेट कर सकते है ।
मैं आशा करता हूँ , की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको काफी नयी जानकारी मिली होगी । इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद IMDb से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे । यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव रहता है , तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है ।
अन्य पढ़े :