भारत के टॉप 5 सुपर कंप्यूटर्स | Top 5 Super Computers in India

supercomputer

Super Computer हर एक देश के इनोवेशन , रिसर्च एंड डेवलपमेंट और सक्सेस का गेटवे होते है । यही कारण है की ज़्यादातर देश super computers पर बहुत खर्चा करते है । भारत को super computer के मामले में बहुत बड़ी छलांग लगाने की ज़रुरत है । यही कारण है की भारत सरकार ने साल 2015 में “National Supercomputing Mission”(NSM) के तहत 2022 तक 74 इंस्टीटूट्स को “High Computing Facility” प्रदान करने का लक्ष्य रखा है ।

Super Computer अत्याधुनिक powerful computer होते है , जिनकी स्पीड और memory बेहद ज़्यादा होती है । ये कंप्यूटर किसी भी personal computer से 1000-10000 गुना ज़्यादा तेज़ी और सटीकता से काम कर सकते है । ये कम्प्यूटर्स सिंपल arithmetic से लेकर हाई लेवल काम्प्लेक्स कैलकुलेशन तक कुछ ही समय में कर सकते है । यही कारण है की इसका इस्तेमाल scientific research , missile simulation , space , weather forecasting , दवाइयों की खोज इत्यादि में होता है । आज हम इस आर्टिकल के ज़रिये भारत के Top 5 Super Computers के बारें में जानेगे ।

PARAM SIDDHI-AI

इस कंप्यूटर को NSM प्रोग्राम के तहत “Center for Development of Advanced Computing” और “Ministry of Electronics and Information Technology” के द्वारा डेवेलोप किया गया है । ये देश का सबसे powerful and fastest super computer है , जिसे साल 2015 में बनाया गया था । हाल ही में दुनिया के टॉप 500 super computer की लिस्ट में इसे 63 वा स्थान प्राप्त है ।

Processor AMD EPYC 7742 64C 2.25GHz
Number of Cores41,664
Rpeak5,267 TFlop/s
Rmax4,619 TFlop/s
OwnerIndian Government

इस Super Computer को NVIDIA’s DGX Superpod architecture के तहत बनाया गया है , जिसमे 42 NVIDIA DGX A100 का इस्तेमाल किया गया है । Param Siddhi AI को बहुत सारे फील्ड में इस्तेमाल किया जायेगा । जैसे की deep learning , virtual reality , weather forecasting , healthcare इत्यादि ।

PRATYUSH

Pratyush भारत का दूसरा सबसे powerful super computer है । इसके साथ ही साथ ये दुनिया का 4th सबसे powerful super computer है , climate और weather research के मामले में । इसे Indian Institute of Tropical Meteorology (IITM) , Pune द्वारा डेवेलोप किया गया है । प्रत्युष का मुख्या काम monsoons predict करना है ।

ProcessorXeon E5-2695v4 18C 2.1GHz
Number of Cores119,232
Rpeak4,006.2 TFlop/s
Rmax3,763.7 TFlop/s
OwnerIndin Institute of Tropical Meteorology

इसके साथ ही भारत का ये दूसरा supercomputer है जो की टॉप 100 की लिस्ट में आता है , जिसमे इसकी रैंकिंग 78 है । इसका इस्तेमाल फ़िलहाल IITM Pune और National Center for Medium Range Weather forecasting (NCMRWF) Noida द्वारा किया जा रहा है ।

MIHIR [cray xc4

Mihir , जिसे Indian Institute of Tropical Meteorology द्वारा साल 2018 में डेवेलोप किया गया था । ये अभी National Centre for Medium Range Weather Forecasting (NCMRWF), Noida में installed है । Mihir top 500 super computer in the world की लिस्ट में 120 वे स्थान पर है ।

ProcessorXeon E5-2695v4 18C 2.1GHz
Number of Cores83,592
Rpeak2,808.7 TFlops/s
Rmax2570.4 TFlops/s
OwnerMinistry of Earth Sciences

इसका मुख्या काम weather forecasting है । Pratyush और Mihir दोनों साथ मिलकर weather forecasting के टास्क को परफॉर्म करते है । अगर प्रत्युष और मिहिर को साथ में लाया जाये तो ये PARAM Siddhi-AI को भी टक्कर दे सकते है । इस supercomputer की मदद से भारत की weather forecasting skill में काफी सुधार आया है ।

SAHASRAT

Sahasrat को Indian Institute of Science (IISc) Bengaluru के द्वारा साल 2015 में डेवेलोप किया गया था । Sahasrat “Supercomputer Education and Research Center’s (SERC)” ka लेटेस्ट addition है । ये supercomputer अतीत में top 500 supercomputers in the world की लिस्ट में 96 वे स्थान प्राप्त का चूका है ।

Sahasrat को मुख्या रूप से aeronautical engineering and molecular research के लिए इस्तेमाल किया जाता है । इसके अलावा इसका इस्तेमाल सटीक रूप से weather कंडीशन की mapping के लिए भी किया जाता है । ये supercomputer अभी Indian Institute of Science (IISc) Bengaluru में installed है ।

AADITYA

AADITYA का इस्तेमाल Indian Institute of Tropical Meteorology (IITM) Pune के द्वारा किया जा रहा है । इस सुपर कंप्यूटर में Intel Sandy Bridge processors के साथ 2384 computer nodes , 149 TB RAM , NVIDIA GF100GL graphic card और 6 PB storage space उपलब्ध है ।

ये supercomputer अत्तीत में top 500 supercomputers list in the world में 116 वे स्थान पर था । इसका इस्तेमाल IITM द्वारा smaller area में rainfall predict करने में किया जाता है । इसके साथ ही साथ इसका इस्तमाल meteorological research में भी किया जाता है ।

FAQ

फुगाकू नाम का सुपर कंप्यूटर किस देश ने विकसित किया है ?

फुगाकू नाम का सुपर कंप्यूटर “JAPAN” ने विकसित किया है । इस सुपरकम्प्युटर को दुनिया के टॉप 500 super computer की लिस्ट में 1st स्थान प्राप्त है ।

भारत का सबसे तेज कंप्यूटर कौन सा है?

भारत का अभी के समय सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर “PARAM SIDDHI-AI” है । इस सुपरकम्प्युटर को साल 2015 में बनाया गया था । हाल ही में दुनिया के टॉप 500 super computer की लिस्ट में इसे 63 वा स्थान प्राप्त है ।

भारत का पहला सुपर कंप्यूटर कौन सा है?

भारत का पहला supercomputer का नाम “PARAM 8000” है । इसे साल 1991 में लांच किया गया था ।

विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर का क्या नाम है?

दुनिया का पहला super computer “CDC 6600” को माना जाता है । इसे साल 1964 में लांच किया गया था ।

कम्प्यूटर की खोज कब हुई?

सबसे पहले कंप्यूटर की खोज साल 1822 में “Charles Babbage” द्वारा की गयी थी ।

मैं आशा करता हूँ , इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको काफी नयी जानकारी प्राप्त हुई होगी । इस आर्टिकल में हमने भारत के top 5 supercomputer की list दी है और इसके साथ ही उन सभी supercomputer के बारें में जानकारी भी दी है । यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में फिर भी कोई सवाल या सुझाव रह जाता है , तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है ।

अन्य भी पढ़े :

1 thought on “भारत के टॉप 5 सुपर कंप्यूटर्स | Top 5 Super Computers in India”

  1. Your information was very useful ful for both youth and the old people can understand it easily. There is no difficulty to understand. Your content was amazing keep it up keep going keep shining!!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *