आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र 2022-23 के बजट में डिजिटल असेट पर टैक्स का ऐलान कर दिया । जिसके बाद से क्रिप्टो में निवेश करने वाले काफी चिंता में है , और उनके मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे है । तो चलिए इससे जुड़े सभी पहलू के बारें में जानते है ।
Cryptocurrency क्या होता है ?
Cryptocurrency दो शब्दों से मिलकर बना है , पहला शब्द “Cryptography” और दूसरा शब्द “Currency” है । आसान भाषा में समझे तो क्रिप्टोकोर्रेंसी एक डिजिटल फॉर्म ऑफ़ कॅश है । इसके डिजिटल होने के कारण ना ही आप इसे छू सकते है और ना ही महसूस कर सकते है , क्यूंकि cryptocurrency फिजिकली एक्सिस्ट ही नहीं करता है ।
क्या Cryptocurrency पर टैक्स लगेगा ?
भारत सरकार ने 2022-23 बजट सत्र के दौरान बताया की अब सभी डिजिटल असेट पर सर्वाधिक 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा । अगर डिजिटल असेट की बात करें तो इसमें cryptocurrency और NFT भी आते है । जिसके कारण इन डिजिटल करेंसी पर भी 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा । इसके साथ ही क्रिप्टो को गिफ्ट के रूप में देने पर भी टैक्स लगेगा ।
इसे कैलकुलेट इस तरह से किया जायेगा , की अगर आपने क्रिप्टो में 90 रूपए निवेश किये । आपके निवेश किये हुए रूपए की वैल्यू 100 रूपए होगी , तो आपके इसपर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा । वही अगर कोई cryptocurrency को गिफ्ट में देता है , तो इसमें उपहार देने वालें को टैक्स चुकाना होगा । इसके साथ ही वर्चुअल डिजिटल असेट से नुकसान होने पर उसे अन्य आय में समायोजित नही किया जा सकेगा ।
क्या cryptocurrency भारत में लीगल है ?
बजट सत्र में सरकार द्वारा 30 प्रतिशत टैक्स लगाने के फैसले के बाद सभी को अनुमान था की cryptocurrency अब भारत सरकार ने क्रिप्टो को लीगलाइज कर दिया है । मगर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बताया की , किसी भी करेंसी को तब तक करेंसी नहीं माना जा सकता है जब तक उसे सेंट्रल बैंक ने जारी नही किया गया हो । इसके साथ ही उन्होंने कहा की सेंट्रल बैंक के फ्रेमवर्क से बाहर जो भी cryptocurrency है , वो करेंसी नहीं है ।
भारत की अपनी डिजिटल करेंसी ?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र 2022-23 के दौरान बताया की भारतीय रिज़र्व बैंक साल 2022 के अंत तक अपनी खुद की डिजिटल करेंसी लांच करेगी , जो की blockchain technology पर बेस्ड होगा । वही पिछले साल जुलाई में RBI ने कहा था की वह अपनी खुद की डिजिटल करेंसी पर काम कर रही है । इस करेंसी का नाम ” सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ” (CDBC) रखा जायेगा । यह डिजिटल करेंसी fiat करेंसी की तरह ही होगी , जिसे fiat करेंसी के साथ एक्सचेंज भी किया जा सकेगा ।
FAQ
Q. cryptocurrency पर कितने प्रतिशत टैक्स लगेगा ?
Ans. cryptocurrency या किसी और डिजिटल असेट पर सर्वाधिक 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा ।
Q. कब से लागू होंगे नए टैक्स कानून ?
Ans. ये सभी टैक्स बजट की मोहर लगने के बाद 1 अप्रैल 2022 से लागू होंगे ।
Q. डिजिटल असेट क्या होता है ?
Ans. वो सभी टोकन जो सेंटल बैंक के फ्रेमवर्क में नहीं है , उसे डिजिटल असेट कहा जाता है । उदहारण के लिए cryptocurrency , NFT इत्यादि इसके दायरे में आते है ।
मैं आशा करता हूँ , की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको काफी नयी जानकारी मिली होगी । इसके साथ ही आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी मिल गए होंगे । यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव रहता है , तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है ।
अन्य भी पढ़े :