भारत में UPI ने पैसे के लेन देन में पूरी तरह से क्रांति ला दी है . अब भारत सरकार इसी की तर्ज पर UHI को लांच करने जा रही है . जिससे पूरे भारत के हेल्थ सेक्टर में क्रांति आ जाएगी . ये सभी काम डिजिटल इंडिया के अंतर्गत आते है . इन सभी प्रोजेक्ट का काम है , भारत को पूरी तरह से डिजिटल बना देना . इसी से सम्बन्धित राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आर.एस. शर्मा ने यह जानकारी दी है , की यूनीफाइड हेल्थ इंटरफेस (UHI) इस हफ्ते से शुरू हो जाएगा .
राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (National Digital Health Mission – NDHM) क्या है ?
राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) एक कम्पलीट डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम है , जिसके चार प्रमुख बिंदु हैं . ये चार प्रमुख बिंदु है – स्वास्थ्य आईडी, डिजी डॉक्टर, व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड और स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री . बाद में इसके अंतर्गत बाकि सुविधाओं को भी जोड़ा जायेगा . उधाहरण के लिए ई-फार्मेसी और टेलीमेडिसिन सेवाओं को भी जोड़ा जायेगा . इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority (NHA) द्वारा लागू किया जाएगा ।
UHI क्या है ?
UHI का full form ‘यूनिफाइड हेल्थ इंटरफ़ेस‘ है . डिजिटल स्वास्थ्य के लिए मुक्त और अंतर-संचालित आईटी नेटवर्क तैयार किया गया है, जिसे यूनीफाइड हेल्थ इंटरफेस – यूएचआई का नाम दिया गया है. यह राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत काम करेगा . इसके साथ ही साथ ये प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के समाधान भी ढूँढने में मददगार साबित होगा .
UPI की तरह सफल होगा UHI ?
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आर.एस. शर्मा ने बताया की “उन्हें उम्मीद है कि यूएचआई, यूपीआई (यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) की तरह ही सफल होगा”। ऐसा ही कुछ मानना बहुत से बुद्धिजीवियों का भी है . क्यूंकि UHI भारत के हर एक इंसान की ज़िन्दगी को बेहतर और आसान बनाने की क्षमता रखता है . इससे मेड टेक और फिन टेक कंपनियों के क्षेत्र क्रांति आएगी . इसके साथ ही इस क्षेत्र से भी बहुत से यूनिकॉर्न स्टार्टअप निकलेंगे . जिससे देश में रोजगार भी पैदा होगा .
UHI से क्या फायेदा होगा ?
- UHI की मदद से सभी मरीज अपने अनुसार किसी भी डॉक्टर से मिल सकेंगे .
- इसकी मदद से किसी भी डॉक्टर को मरीज की मेडिकल हिस्ट्री जानने में आसानी होगी .
- UHI की मदद से सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर मिल सकेंगी . उधाहरण के लिए एम्बुलेंस की सेवा इत्यादि .
- इसकी मदद से भारत सरकार भविष्य में फी असरदार स्कीम लांच कर पाएंगी .
- UHI की मदद से मरीज आराम से अपनी मेडिकल इन्शुरन्स को क्लेम कर पाएंगे .
मैं आशा करता हूँ की आपको इस आर्टिकल से काफी कुछ सीखने को मिला होगा . यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव रहता है , तो आप हमें नीचे कमेंट करके बताएं .