अगर मैं आप से कहू की आने वाले समय में लोग अपने कमरे में बैठे दूर अपने किसी रिश्तेदार , दोस्त इत्यादि से मिलेंगे उनके साथ घूमेंगे , फिरेंगे , खेलेंगे , कूदेंगे इत्यादि । तो आप लोगों में से बहुत को इस बात पर विश्वास नहीं होगा और यही से metaverse का कांसेप्ट आता है । मेटावर्स को लोग web3.0 कह रहे है , क्यूंकि ये इंटरनेट से आगे की दुनिया है । जिसमे आप वर्चुअल वर्ल्ड में भी वो सब कर पाएंगे जो आप रियल वर्ल्ड में करते है । वो भी अपने घर के एक छोटे से कमरे से बैठे बैठे । तो चलिए आज हम इसी metaverse के बारें में जानेगे , की metaverse क्या है , ये कैसे काम करेगा , मेटावर्स में कैसे इन्वेस्ट करें इत्यादि ।
Metaverse क्या है ?
Metaverse दो शब्द ‘meta’ और ‘verse’ से मिलकर बना है । ‘meta’ शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है , जिसका अर्थ है “परे” और ‘verse’ शब्द ‘universe’ शब्द से लिया गया है , जिसका मतलब “ब्रह्माण्ड” है । तो metaverse का मतलब होता है वो दुनिया जो इस ब्रह्माण्ड के परे है । इस शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले अमेरिकन नॉवेलिस्ट “Neal Stephenson” में अपनी novel “Snow Crash” में किया था ।
आसान भाषा में कहे तो , metaverse एक वर्चुअल दुनिया है । इस दुनिया में आप अपने “avatar” की मदद से वो सब कर पाएंगे जो की आप असली दुनिया में करते है । उदाहरण के लिए इस दुनिया में आप अपने असली दोस्तों , रिश्तेरदारों इत्यादि से मिल पाएंगे । इसके साथ साथ आप इस दुनिया में अपना घर खरीद पाएंगे , पैसे कमा पाएंगे , दुनिया घूम पाएंगे इत्यादि ।
Metaverse कैसे काम करेगा ?
Metaverse में जाने के लिए आप सबसे पहले अपना “avatar” चुनेंगे । वो avatar आपकी तरह दिखेगा , मगर आप चाहे तो उसे अपने मन मुताबिक कस्टमाइज भी कर पाएंगे ।Metaverse को काम करने के लिए बहुत सी टेक्नोलॉजी की ज़रुरत पड़ेगी । क्यूंकि ये एक वर्चुअल दुनिया है , इसमें जाने के लिए आपको VR headset की ज़रुरत पड़ेगी । जिस पर कंपनियां काम कर रही है और उसे चश्मे जैसा बनाने की कोशिश कर रही है । इसके साथ इसमें “Augmented Reality” का इस्तेमाल किया जायेगा , ताकि रियल लाइफ को वर्चुअल लाइफ से जोड़ा जा सके । जैसे की ‘Pokemon Go’ नाम के गेम में होता है । इसमें प्राइवेसी को देखते हुए “Blockchain” टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जायेगा ।
क्यूंकि इस दुनिया में आप अपना घर खरीद पाएंगे और पैसे कमा पाएंगे । तो उसके लिए NFT (Non-Fungible Token) का इस्तेमाल किया जायेगा । तो आप NFT की मदद से चीज़े खरीद और बेच पाएंगे । इसके साथ इस दुनिया असली दुनिया जैसा एक्सपीरियंस देने की कोशिश करेगी , जिसके कारण 5G या 6G डाटा का इस्तेमाल किया जायेगा । ताकि जल्द से जल्द डाटा डाउनलोड और अपलोड हो सके । और आपके आस पास की चीज़े जल्द से जल्द लोड हो सके । फिर इस टेक्नोलॉजी को काम करने के लिए इसमें sensors का भी इस्तेमाल किया जायेगा । जिसे आपको ग्लव्स के साथ पहनना होगा , ताकि जो आपका avatar महसूस कर रहा है वो आप भी महसूस कर सके ।
Metaverse के रियल लाइफ उदाहरण ?
Metaverse पर अभी बहुत सारी कंपनियां काम कर रही है । इसे अभी पूरी तरह से आने में समय है । मगर अभी से काफी सारी जगह पर रियल लाइफ में मेटावर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है ।
- Metaverse की दुनिया में भारत की पहली शादी होने जा रही है । ये शादी तमिलनाडु के एक जोड़े की होगी , जिसमे लड़की के स्वर्गीय पिता भी शामिल होंगे । ये शादी “Hogwarts School” में होगी , ये एक काल्पनिक स्कूल है जिसमे काल्पनिक किरदार “Harry Potter” पढता है ।
- Metaverse की मदद से साल 2020 में साउथ कोरिया की एक लेडी मेटावर्स में अपनी बेटी से मिलती है । जिसकी असल ज़िन्दगी में 4 साल पहले 7 साल की उम्र में एक बीमारी से मृत्यु हो जाती है ।
- Barbados नामक देश अपनी देश की एम्बेसी को metaverse में खोलेंगे । जिसके लिए वो tech giants से बात भी कर रहे है । इसके साथ उन्होंने इसके लिए metaverse में ज़मीन भी खरीदी है ।
क्या Metaverse सेफ है ?
नहीं , मेटावर्स पूरी तरह से सेफ नहीं है । इसमें तो अभी से ही क्राइम होना शुरू हो गए है । उदाहरण के लिए कुछ समय पहले अमेरिका में एक लड़की metaverse में अपने avatar की मदद से अपना मनपसंद गेम खेल रही थी । तभी उस लड़की के अवतार का पीछा एक अनजान लड़के एक अवतार करने लगता है । कुछ समय के बाद उस लड़के का avatar उस लड़की के avatar के साथ बदसलूकी करने लगता है । जब लड़की इसका विरोध करती है , तो लड़का कहता है की “ये मेटावर्स है और मैं यहाँ जो चाहू वो कर सकता हूँ”।
वीमेन की सेफ्टी को लेकर ऐसा ही एक और मामला सामने आया है । 43 साल की महिला जिनका नाम “नीना जेन पटेल” है , उनके मेटावर्स ज्वाइन करने के 60 सेकंड के अन्दर ही उनके अवतार के साथ गेंगरेप होने लगता है । यह सब नीना पटेल को इतना असली लगता है , जिससे वो घबरा जाती है । इसके बाद वो तुरंत अपना वर्चुअल हेडसेट उतार देती है और उसे तोड़ देती है । इस हादसे के बाद से ही नीना जेन पटेल को anxiety अटैक हो रहे है । इस हादसे के बाद फिर से मेटावर्स की सेफ्टी पर सवाल उठ रहे है ।
मेटावर्स में avatar की सेफ्टी को लेकर , पिछले साल मार्च के महीने में meta executive “Andrew Bosworth”, जो की इस साल meta के CTO बनेगें । उन्होंने कहाँ था की metaverse में लोग क्या बोलते है और कैसे व्यवहार करते है , उसे कण्ट्रोल करना मुमकिन नहीं है । इसके साथ साथ metaverse बच्चों के लिए भी सेफ नहीं है , क्यूंकि बच्चे इससे ग्राफिकल सेक्सुअल कंटेंट के एक्सपोज़र में भी आते है ।
Metaverse में invest कैसे करें ?
Metaverse बिलकुल ही नया कांसेप्ट है , जिसके कारण लोग इसमें इन्वेस्ट करके आमिर बनना चाहते है । क्यूंकि metaverse अभी डेवेलोप हो रहा है , जिसके कारण अभी इसमें बहुत स्कोप है । मगर इसमें अभी आप डायरेक्ट इन्वेस्ट नहीं कर सकते है । इसमें अभी के लिए आप सिर्फ cryptocurrency की मदद से ही इन्वेस्ट कर सकते है । आप इसमें उन कंपनियों में निवेश कर सकते है , जो की metaverse की फील्ड में काम रही है । उदाहरण के लिए facebook , google , apple ,microsoft , Nvidea इत्यादि । इसके साथ आप मेटावर्स गेम में भी निवेश कर सकते है । जैसे की “The Sandbox” और “Decentraland” इत्यादि । Metaverse के शेयर वैल्यू इंडेक्स को metaverse index कहा जाता है ।
FAQ
Q. Facebook का नया नाम क्या है ?
Ans. Facebook ने अपना नाम बदल लिया है । अब facebook का नया नाम “META” है ।
Q. क्या हम metaverse में ज़मीन खरीद सकते है ?
Ans. हाँ , आप metaverse में ज़मीन भी खरीद सकते है । मगर आप ये सब सिर्फ डिजिटल करेंसी की मदद से कर पाएंगे ।
Q. क्या हम metaverse में पैसे कमा सकते है ?
Ans. हाँ , आप metaverse में पैसे भी कमा सकते है । ये पैसे आपको डिजिटल करेंसी के रूप में मिलेंगे ।
Q. क्या एक ही metaverse होगा ?
Ans. नहीं , एक से ज़्यादा metaverse होंगे । क्यूंकि इसमें बहुत सारी कंपनियां काम कर रही है और ये सभी अपना metaverse बना रही है ।
मैं आशा करता हूँ , की इस नयी आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको काफी कुछ नया सीखने को मिला होगा । इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके metaverse से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे । यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव रहता है , तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है ।
अन्य भी पढ़े :