NFT क्या है और कैसे खरीदे | What is NFT and How to buy

NFT image with caption

दुनिया जैसे जैसे डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रही है , वैसे वैसे हमें नयी टेक्नोलॉजी देखने और सुनने को मिल रही है । ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी NFT है , जिसका पिछले कुछ समय से मार्किट में नाम काफी चर्चा में है । इसका अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा सकते है की गूगल के ग्लोबल डाटा के अनुसार , गूगल सर्च में NFT ने क्रिप्टोकोर्रेंसी को भी पछाड़ दिया है । इसके साथ ही पिछले कुछ समय से NFT का नाम भारतीय मार्किट में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है । तो आज हम इस आर्टिकल की मदद से जानेगे की NFT क्या है , NFT काम कैसे करता है इत्यादि ।

NFT क्या होता है ?

NFT का पूरा नाम “Non-Fungible Token” है । NFTs वो टोकन होते है , जिसका इस्तेमाल हम किसी यूनिक चीज़ के ओनरशिप को दर्शाने के लिए करते है । यह एक ethereum blockchain पर बेस्ड टेक्नोलॉजी है । इसकी मदद से डिजिटल कंटेंट जैसे की videos , songs , image इत्यादि को खरीद या बेच सकते है ।

NFT काम कैसे करता है ?

NFT टेक्नोलॉजी ethereum blockchain पर बेस्ड एक टेक्नोलॉजी है । NFT का एक समय पर एक ही owner हो सकता है , जिसे unique id और metadata की मदद से मैनेज किया जाता है । जिसे कोई और टोकन रेप्लिकेट नहीं कर सकता है । Bitcoin और dogecoin क्रिप्टोकोर्रेंसी की तरह ही Ethereum भी एक cryptocurrency है । उदाहरण के लिए दो लोग आपस में 200 ₹ नोट एक्सचेंज कर सकते है , जिससे कोई फड़क नहीं पड़ेगा । मगर अगर किसी के पास कोई डिजिटल कंटेंट है NFT के रूप में तो वो बिलकुल यूनिक होगा । क्यूंकि उस डिजिटल कंटेंट की कॉपी तो हो सकती है , मगर उस NFT की नहीं । क्यूंकि उस NFT में उस डिजिटल कंटेंट के ओनर और सेलर की जानकारी होगी , जिससे ओरिजिनल कंटेंट को आसानी से पहचाना जा सकता है ।

NFT कैसे ख़रीदे : Step by Step guide ?

NFT खरीदने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. सबसे पहले अपने पसंद अनुसार NFT marketplace चुन ले । उदाहरण के लिए OpenSea , Rarible इत्यादि ।
  2. अब आप इनमें किसी एक platform पर अपने आप को register कर लें ।
  3. इसके बाद आप अपने wallet को कनेक्ट कर लें , इसके लिए बहुत सारे प्लेटफार्म पर “Connect Wallet” नाम का एक आसान ऑप्शन भी मिलता है ।
  4. फिर आप अपने पसंद अनुसार NFT के auction में भाग लें । यदि आप उस auction में जीत जाते है , तो वो NFT आपका हो जायेगा ।

अपना NFT कैसे क्रिएट करें : Step by step guide ?

अगर आप भी NFT से पैसे कमाना चाहते है , तो आप भी अपना NFT बनाकर बेच सकते है । NFT बनाने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. सबसे पहले अपने पसंद अनुसार NFT marketplace चुन ले । उदाहरण के लिए OpenSea , Rarible इत्यादि ।
  2. अब आप इनमें किसी एक platform पर अपने आप को register कर लें ।
  3. इसके बाद आप अपने wallet को कनेक्ट कर लें , इसके लिए बहुत सारे प्लेटफार्म पर “Connect Wallet” नाम का ऑप्शन भी मिलता है ।
  4. इसके बाद आप टॉप राइट साइड में “create” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें , फिर आप अपना NFT बना लें ।
  5. अब आप अपने NFT को अपने price अनुसार लिस्ट कर दें ।

FAQ

Q. NFT का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans. NFT का फुल फॉर्म “Non-Fungible Token” होता है । ये एक blockchain बेस्ड टेक्नोलॉजी है , जो की Ethereum crypto पर बेस्ड है ।

Q. सबसे बड़ा NFT प्लेटफार्म कौन सा है ?

Ans. अभी के समय सबसे बड़ा NFT प्लेटफार्म OpenSea है , जिस पर जाकर आप NFT खरीद या बेच सकते है । मगर इसके अलावा भी बहुत सारे NFT प्लेटफार्म है , जैसे की Rarible , SuperRare इत्यादि ।

Q. क्या हम अपना खुद का NFT बना सकते है ?

Ans. जी हाँ , आप अपना खुद NFT बना सकते है और उसे बेच भी सकते है ।

मैं आशा करता हूँ , की इस आर्टिकल से आपको NFT के बारें में काफी कुछ सीखने को मिला होगा । इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके NFT से जुड़े काफी सारे सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे । यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव रहता है , तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है ।

अन्य भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *