Windows 10 से Windows 11 upgrade कैसे करें | How to upgrade from windows 10 to windows 11

नमस्कार दोस्तों ! आज हम hinditechguru के एक और नए और ज्ञानपूर्ण आर्टिकल में आपका स्वागत करना चाहते है । इस आर्टिकल में आज हम आपको microsoft के नए और लेटेस्ट windows 11 upgrade के बारें में जानकारी देंगे । इस article में हम आपके बहुत सारे सवालों के जवाब बताएँगे जैसे की windows 10 से windows 11 में फ्री में upgrade कैसे करें , upgrade और update में क्या फड़क होता है इत्यादि ।

Microsoft ने अपना नया और सबसे लेटेस्ट windows 11 OS launch कर दिया है । इसके साथ ही साथ उन्होंने सभी यूजर को windows 10 से नए windows 11 पर upgrade होने का ऑप्शन भी दिया है । मगर ये ऑप्शन सभी windows 10 मौजूद laptop या pc पर उपलब्ध नहीं है । ये सिर्फ उन्ही लैपटॉप या PC पर अवेलेबल है , जिन में Intel 8th Gen Coffee lake या Zen 2 CPU मौजूद है या उससे latest वर्शन मौजूद है । इसके साथ ही साथ उसमे TPM 2.0 (Trusted Platform Module) सपोर्ट होना चाहिए । इसमें 4 GB RAM और 64 GB storage स्पेस होना चाहिए ।

Microsoft windows 11 को धीरे धीरे रोल आउट कर रहा है । Microsoft सभी एलिजिबल और सपोर्टेड PCs और laptop को जून 2022 तक windows 11 रोल आउट कर देगा । तो चलिए अब हम सवालों के जवाब एक एक करके जानते है ।

Windows 10 से विंडोज 11 में फ्री में अपग्रेड करें – Step by Step guide

Windows 10 से Windows 11 में फ्री अपग्रेड करने के लिए आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. सबसे पहले आप अपने laptop या PC को चेक करें की क्या वो windows 11 ऑफिशियली सपोर्ट करते है या नहीं । इसे चेक करने के लिए आप Microsoft’s PC Health Check App पर जा सकते है ।
  2. इसके बाद आप अपने सभी इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स , app और डाटा का बैकअप कर लें ।
  3. अब आप अपने windows 10 PC की setting में जाये और फिर Update & Security में जा कर Windows Update पर क्लिक करें ।
  4. अब आप check for updates पर क्लिक करें ।
  5. अगर आपके लैपटॉप या PC पर फ्री windows 11 Upgrade मौजूद है तो आपको download & install का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  6. इसके बाद आप download & install पर क्लिक करें ।
  7. इसके बाद onscreen बातये गए स्टेप्स को फॉलो करें और windows 11 की सेटिंग को configure करें ।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप विंडोज 11 पर अपग्रेड कर जायेंगे ।

मैन्युअली windows 10 से windows 11 में upgrade कैसे करें – Step by Step guide

यदि आपका PC विंडोज 11 को सपोर्ट करता है और आपको विंडोज 11 अपग्रेड का ऑप्शन नहीं दीखता है तो आप इसे मैन्युअली भी अपग्रेड कर सकते है । ऐसा करने के लिए आप निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. सबसे पहले windows 11 software download page पर जाये ।
  2. इसके बाद आप इसे दो तरीके से कर सकते है । एक की आप Windows 11 Installation Assistant पर जाये ।
  3. इसके बाद आप “Download Now” पर क्लिक करें और बताये गए सभी onscreen स्टेप्स को फॉलो करें । इसके साथ ही आपका विंडोज 11 अपग्रेड हो जायेगा ।
  4. दूसरा तरीका ये , की आप “Create Windows 11 Installation Media” पर जा करने योग DVD या USB बना सकते है ।
  5. इसके बाद आप boot करने योग media या virtual machine install के लिए disk image (ISO) download कर सकते है ।
  6. इसके बाद onscreen बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें और आपके windows 11 अपग्रेड हो जायेगा ।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका windows 11 upgrade हो जायेगा ।

Software update और upgrade में क्या अंतर होता है ?

सॉफ्टवेयर अपडेट और अपग्रेड में काफी अंतर होता है । updates आमतौर पर निशुल्क होते है और इनका file size भी छोटा होता है | वही दूसरी और upgrade  आमतौर पर निशुल्क नहीं होते है और इनका फाइल साइज काफी ज़्यादा बड़ा होता है । उदहारण के लिए , अगर आपके पास windows 10 है और आप windows 11 चाहते है । तो आप इसके लिए अपग्रेड करेंगे । मान लीजिये आपके पास पहले से ही windows 11 है और आप थोड़ा बहुत चेंज करके उसी को बेहतर बनाना चाहते है । तो आप इसके लिए update करेंगे ।

FAQ

सॉफ्टवेयर अपडेट का मतलब क्या होता है ?

Software update  का मतलब हैं की उसी सॉफ्टवेयर का नया , बेहतर और सुरक्षित संस्करण । उदहारण के लिए , जब हम अपने operating system (OS) को update करते है । तो उस अपडेट से हमारे system  के सारे latest drivers system utilities और security software up-to-date हो जाते है ।

यूट्यूब अपडेट कैसे किया जाता है ?

इसके लिए आप अपने मोबाइल के Google play Store या Apple app store में जाये । इसके बाद YouTube सर्च करें । इसके बाद आपको YouTube app दिखाई देगा , उस पर क्लिक करें । अब अगर YouTube का update मौजूद होगा , तो आपको update के option दिखाई देगा । आप उस पर जैसे ही क्लिक करेंगे , YouTube update हो जायेगा ।

मैं आशा करता हूँ , इस आर्टिकल के बाद आपको काफी कुछ नाय सीखने को मिला होगा । आपको windows 11 अपग्रेड से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे । यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव रहता है तो आप हमें नीचे comment करके बता सकते है ।

अन्य भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *